अकाली दल के 99 वर्ष पूरे

By: Dec 13th, 2019 12:02 am

दल कार्यकारिणी की बैठक, सुखवीर फिर चुनें जाएंगे प्रधान

शिरोमणि अकाली दल के 99 वर्ष पूरे होने पर जनरल इजलास रखा जाएगा। जिसमें सुखबीर सिंह बादल को दोबारा  शिरोमणि अकाली दल का प्रधान नियुक्त किया जाएगा। इस उपलक्ष में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग श्री हरमंदिर साहिब में स्थित बाबा गुरबख्श सिंह जी के स्थान पर रखे गए। इसमें अकाली दल की समूची लीडरशिप जिसमें सुखबीर सिंह बादल और उनकी धर्मपत्नी हरसिमरत कौर, बिक्त्रम सिंह, मजीठिया अकाली दल, प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह, चीमा शिरोमणि, शिरोमणि कमेटी प्रधान गोविंद सिंह, लोंगोवाल  बीबी जागीर कौर, मुख्य सचिव डॉक्टर रूप सिंह, आदि ने भाग लिया 13 तारीख को शिरोमणि अकाली दल की कार्यकारिणी की मीटिंग होगी तथा 14 तारीख को जनरल इजलास होगा। इस अवसर पर अकाली दल के प्रवक्ता डॉ दलजीत सिंह चीमा ने   सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के आधार पर कैप्टन सरकार को कहा कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री  जिन्होंने सरकार बनने से पहले गुटका साहिब हाथ में पकड़ कर 4 हफ्तों में नशा खत्म करने की बात कही थी। उनकी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में आज काली दवाई पर चर्चा चल रही है। परिवारवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग बादल परिवार का विरोध करते हैं उन्हें अपनी प्रतिभा जांच लेनी चाहिए। कथा प्रतिभा के बलबूते पर दावे करनी चाहिए । अगर बादल परिवार नहीं तो और कौन सा विकल्प है। प्रकाश सिंह बादल का नाम लेते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने अधिकतम वर्षों तक राज किया  है। यह बादल परिवार की ही देन है। शिरोमणि अकाली दल टकसाली के बारे में बात करते हुए चीमा ने कहा कि पिछले बीते चुनाव में जितने वोट टकसाली पार्टी को मिले हैं उससे ही पार्टी का आधार पता चल जाता है। सुखदेव सिंह जी इंसा का टकसाली पार्टी के साथ मिलने के समाचारों पर उन्होंने कहा कि वह एक सीनियर लीडर है तथा यह भविष्य ही तय करेगा कि वह किस तरफ जाते हैं इस अवसर पर सुखबीर सिंह बादल धर्म पत्नी हरसिमरत बादल भाई लोगों वालों दलजीत सिंह चीमा आदि ने जूता घर लंगर में सेवा निभाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App