अनुराधा स्कूल में धमाल

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

मारंडा में वार्षिक समारोह के दौरान नौनिहालों ने जमकर बांधा समां

पालमपुर-अनुराधा पब्लिक स्कूल  मारंडा  पालमपुर में वार्षिक पारितोषिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की । मुख्यातिथि के पहुंचने पर स्कूल की प्रधानाचार्या रेणु कटोच ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अध्यापिका शैली ठाकुर ने वेलकम स्पीच में आए हुए मेहमानों व मुख्य अतिथि आभार व्यक्त किया। इसके बाद स्कूल के नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खूब धमाल मचाया । श्चिकन कुकड़ू कुकड़ू की प्रस्तुति खूब सराही गई । गुजराती फोेेक डांस पर स्कूल की छात्राओं ने जमकर डांस किया। ‘राधे -राधे ड्रीम गर्ल’ की प्रस्तुति पंडाल में खूब सराही गई। ‘मेरे वाला डांस सिंघम’ की प्रस्तुति पर पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। आठवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा पेश की गई ‘साकी-साकी’ प्रस्तुति को श्रोताओं ने खूब पसंद किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान ‘जय-जय शिव शंकर’ व देशभक्ति के गीतों से पूरा इलाका गूंज उठा । इसके बाद भांगड़े में छात्र व छात्राओं में खूब धमाल मचाया। राजस्थानी फोक सोंग व नाटी की दमदार प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरीं । इस मौके पर बच्चों ने कराटे की परफार्मेंस देख कर श्रोताओं ने दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या रेणु कटोच ने स्कूल की एनुअल रिपोर्ट पढ़कर उपलब्धियों का बखान किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन केएल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह के मुख्यातिथि शांता कुमार ने स्कूल के वार्षिक उत्सव पर सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बच्चों को नशे इत्यादि से दूर रहने का आह्वान किया। मुख्यातिथि ने  होनहारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App