अब ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान पर शुल्क माफ

By: Dec 23rd, 2019 12:30 am

ऊना – भारतीय जीवन बीमा निगम ने ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान पर लिए जाने वाले शुल्क को समाप्त कर दिया है। अब उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान निःशुल्क कर पाएंगे। अपने पॉलिसीधारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के क्रम में पॉलिसी धारकों द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए जाने वाले रिन्यूवल प्रीमियम तथा अग्रिम प्रीमियम भुगतान एवं ऋण व ऋण पर ब्याज के पूनर्भुगतान पर लिए जाने वाले सुविधा शुल्क को पहली दिसंबर, 2019 से समाप्त कर दिया है। अब भारतीय जीवन बीमा निगम के ग्राहकों द्वारा डिजिटल माध्यमों से किए जाने वाले समस्त भुगतान निःशुल्क होंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम के पॉलिसी धारक माई एलआईसी ऐप डाउनलोड कर इस सेवा का लाभ उठा सकते है। गौर हो कि भारतीय जीवन बीमा निगम अपने मार्केट शेयर में हर माह लगातार बढ़ोतरी कर रहा है। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अरुण राजदान ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम शिमला मंडल ने 15 दिसंबर, 2019 तक 138057 पॉलिसी व 270.22 करोड़ का व्यवसाय अर्जित कर उत्तर भारत में दिल्ली व जोधपुर के बाद तीसरे नंबर पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App