अमित का भाषण, दिव्यांशी के जवाब कमाल

By: Dec 25th, 2019 12:28 am

गणित दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डिग्री कालेज चंबा में सजीं प्रतियोगिताएं

चंबा-श्रीनिवास रामानुजन की जयंती (22 दिसंबर) को गणित दिवस मनाए जाने के उपलक्ष्य पर डिग्री कालेज चंबा में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गणित का इतिहास व गणित का उद्गम विषय पर भाषण, प्रश्नोत्तरी व गणित ऑलंपियाड प्रतियोगिताएं हुई। गणित ऑलंपियाड प्रतियोगिता में अमन कुमार ने पहला स्थान पया। वहीं अंकित द्वितीय, अमित व आशुतोष कुमार तीसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में अमित कुमार पहले, सिद्धांत दूसरे एंव पूनम कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिव्यांशी राठौर और खुशबू प्रथम, दिनेश और हरीश दूसरे, वहीं प्रवीण और लेख राज ने तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले कालेज प्राचार्य डा. शिव दयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दीप प्रज्वलन एवं बंदे मातरम से कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस दौरान प्राचार्य नेअपने संबोधन में कहा कि इस तरह की सह-शैक्षणिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण एवं समग्र विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने भारत की समृद्ध संस्कृति और वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा भारतीय वैज्ञानिकों गणितज्ञों का विश्व स्तर पर योगदान संबंधित विषयों पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण की जागृति व आगे बढ़ाने की प्रतिस्पर्धा शुरू होती है। उन्होंने इस बेहतरीन आयोजन के लिए गणित विभाग की खूब सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगताओं में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डा. हेमंत पाल, डा. मनेश वर्मा, डा. चमन सिंह शेल्ली महाजन, प्रोफेसर सुमित, प्रोफेसर अविनाश, डा. उज्ज्वल कटोच सहित अन्य कालेज प्रोफेसर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App