आज के होनहारों को सम्मान

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

सामान्य ज्ञान लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित,रविवदास सभा ने छात्रों को किया सम्मानित 

चंबा  – गुरु रविदास सभा चंबा के तत्त्वावधान में ‘आज के होनहार’ शीर्षक के अंतर्गत आयोजित द्वितीय मासिक सामान्य ज्ञान लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगता का परिणाम घोषित किया गया। प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में रक्षित ने पहला स्थान प्राप्त किया। अन्वेक्षा पाल दूसरे एवं करिश्मा भट्ट व स्पर्श महाजन तीसरे स्थान पर रहे। वहीं वरिष्ठ वर्ग में तनिष्क पहले हर्ष कुमार दूसरे तथा दीपांशु ने तीसरे स्थान पर बाजी मारी। प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों होनहारों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया। सभा के महासचिव अविनाश ने बताया कि बच्चों में अकादमिक व प्रतियोगिक वातावरण  बनाने की श्रृंखला में विभिन्न प्रकार की अकादमिक गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन हर महीने मोहल्ला धड़ोग स्थित अंबेडकर भवन में किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, नोजवानों व बेरोजगार एवं प्रशिक्षित युवाओं में प्रतियोगी माहौल बनाना तथा उन्हें प्रतियोगिक परिक्षाओं के लिए तैयार करना और उन्हें नशा, सोशल साइट्स व अन्य गैर सृजनात्मक कार्यों से दूर हटाकर सकारात्मक कार्यों की तरफ आकर्षित करना है। इस कड़ी में गुरु रविदास सभा के तत्त्वावधान में नवंबर माह की लिखित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी बहुविकल्पीय प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गों में आयोजित की गई थी। समारोह में कृषि विभाग चंबा के उपनिदेशक डा. भोला सिंह भट्ट  मुख्यातिथि व स्त्रोत व्यक्ति के रूप में मौजूद रहे। अपने संबोधन में श्र्ा भट्ट ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं तथा उनमे प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करती हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन की खूब सराहना की तथा कहा कि यही विद्यार्थी राष्ट्र के कर्णधार हैं व यही युवा वर्ग कड़ी मेहनत कर के अपना व अपने राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य बनाने में सहायक हो सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का कृषि के क्षेत्र में भविष्य करियर व रोजगार संबंधी मार्गदर्शन भी किया। मुख्यातिथि द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गुरु रविदास सभा के प्रधान जितेश्वर सूर्या ने बताया के दिसंबर माह की प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर को किया जाएगा। इस मौके पर सभा के महासचिव अविनाश, धड़ोग वार्ड के पार्षद, जितेंद्र सूर्या, अंबेडकर मिशन सोसायटी के अध्यक्ष शिवकरण, कोषाध्यक्ष अनूप अहीर, महासचिव योगेश्वर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App