आज तय होगा येदियुरप्पा सरकार का भविष्य

By: Dec 9th, 2019 12:03 am

 बंगलूर –कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की अगवाई में भाजपा की चार महीने पुरानी सरकार का भविष्य सोमवार को स्पष्ट हो जाएगा, जब 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती की जाएगी। पांच दिसंबर को हुए मतदान में 67.91 वोटर्स ने अपने अधिकार का प्रयोग किया था। 11 केंद्रों पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी और इसके नतीजे दोपहर तक आ जाएंगे। कांग्रेस और जेडीएस के 17 बागी प्रत्याशियों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई जगह को भरने के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। 17 विधायकों की बगावत के बाद एचडी कुमारस्वामी की अगवाई वाली सरकार जुलाई में गिर गई थी, जिसके बाद भाजपा सत्ता में आ गई थी। 15 में से 12 सीटें कांग्रेस और तीन जेडीएस के पास हैं। उपचुनाव के नतीजे भाजपा के लिए काफी महत्त्वपूर्ण हैं, जिसे बहुमत में रहने के लिए कम से कम छह सीटों की जरूरत पड़ेगी। 224 सदस्यों वाले विधानसभा के 208 तक आने के बाद बहुमत के लिए 105 की जरूरी संख्या की बदौलत सीएम बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास प्रस्ताव हासिल कर लिया था। सदन में अब भी दो खाली सीटें रहेंगी, जहां हाई कोर्ट में चल रहे मुकदमे की वजह से उपचुनाव नहीं हुए हैं। बात अगर एग्जिट पोल्स की करें तो न्यूज चैनल भाजपा को 15 में से 9 से 12 सीटें मिलने का दावा कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App