आधा दर्जन युवकों के मोबाइल जब्त

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

अश्लील वीडियो वायरल मामले में पुलिस की कार्रवाई, जुन्गा लैब में होगी जांच

सुंदरनगर – सुंदरनगर में बहुचर्चित महिला के अश्लील वीडियो वायरल मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने आधा दर्जन के तकरीबन युवकों के मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए जुन्गा लैब भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर महिला के वायरल वीडियो में अभी तक फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे कि पता चल सके कि वायरल वीडियो में जो क्लिप महिला की है, वह वास्तव में वही है या उसे बदनाम करने के लिए साजिश रची गई है। इस मसले में रहा कुछ भी होगा, लेकिन अभी तक पुलिस की सारी दलीलें साफ होती नजर नहीं आई है। वहीं दूसरी ओर सुंदरनगर की जनता के मन में भी इस वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। भले ही पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है, लेकिन पुख्ता कोई भी सबूत अभी तक वायरल वीडियो को लेकर सामने नहीं आया है। इस बात को लेकर सुंदरनगर की जनता पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर भी पूरी तरह से स्तब्ध है और इस प्रक्रिया में लंबा समय लगने और किसी प्रतिष्ठित महिला का फोटो वायरल वीडियो के साथ जोड़कर उसे बदनाम करने की नीयत से जो कारनामा किया है, ऐसे शख्स के खिलाफ  कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की मांग उठाई जा रही है, ताकि कोई भी शख्स आगामी भविष्य में ऐसा करने से पहले सोच समझ कर कार्रवाई करे। उधर, डिप्टी एसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह का कहना है कि महिला के अश्लील वायरल वीडियो मसले में आधा दर्जन के तकरीबन युवकों के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच के लिए जुन्गा लैब को भेजा गया है और वहीं अभी तक वायरल वीडियो में महिला की मैचिंग से संबंधित रिपोर्ट लैब से नहीं आई है। जैसे ही लैब की रिपोर्ट आएगी, इस मसले से पर्दाफाश जल्द ही किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App