आर्थिक जनगणना से जुड़े अधिकारियों को निर्देश

By: Dec 6th, 2019 12:02 am

पंचकूला। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आर्थिक जनगणना के कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे गंभीरता व सावधानी से इस कार्य को पूरा करें, क्योंकि यह कार्य काफी महत्वपूर्ण है। उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में आर्थिक जनगणना सर्वेंक्षण की सातवीं समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला के शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में घर-घर जाकर आर्थिक जनगणना का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 30 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जनगणना में हर एक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी वाणिज्यिक गतिविधि को शामिल किया जा रहा है। इस कार्य के लिए जिला में 176 गणनाकार लगाये गए है। उन्होंने बताया कि आर्थिक जनगणना का कार्य ऑनलाइन मोबाइल एप से किया जाएगा और संबंधित लोगों से सूचना प्राप्त करके उसे एप पर अपलोड कर दिया जाएगा। गणनाकारों को आईडी कार्ड जारी किए गए हैं ताकि लोगों को सूचना देने में कोई संकोच न हो। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, पंचकूला के  एसडीएम सुशील कुमार व कालका के एसडीएम राकेश संधु, जिला पंचायत अधिकारी कवर दमन सिंह, योजना अधिकारी सुनिल जाखड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App