आसपास घर होता तो बच सकती थी दोस्तों की जान

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

कंडाघाट में सड़क हादसे ने परिजनों को दिए गहरे जख्म; परिजनों को मलाल, घर से बिना बताए निकले थे अभागे

सोलन-कंडाघाट में हुए सड़क हादसे ने परिजनों को तो गहरे जख्म दे दिए। परिजनों को मलाल इस बात का है कि सभी दोस्त घर से बिन बताए निकले थे और किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी। दूसरी बात यह कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां आसपास कोई भी घर नहीं है। इस वजह से हादसे की किसी को भी भनक नहीं लगी। चर्चा इस बात की भी है कि यह हादसा आधी रात के बाद हुआ होगा, क्योंकि उस वक्त वाहनों की आवाजाही भी न के बराबर रहती है। हादसे में  शवों को लेने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दर्दनाक यह भी है कि एक साथ एक ही गांव के 4 चिराग बुझ गए जबकि एक मृतक किसी दूसरे गांव का रहने वाला था। गौर रहे कि शनिवार की रात को कंडाघाट के समीप एक दर्दनाक हादसे में हरियाणा राज्य के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और पांचों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ये सभी चंडीगढ़ की ओर से शिमला की तरफ जा रहे थे। इसी बीच मनसार के समीप इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और गाड़ी हाई-वे से करीब 300 फीट नीचे खाई में जा गिरी। कयास लगाए जा रहे है कि यह हादसा रात के समय हुआ होगा। लेकिन इसका पता रविवार सुबह करीब दस चला।  मृतकों की पहचान 24 वर्षीय विपुल चालक पुत्र मनोज शर्मा निवासी गरी कोताहा, पंचकूला, जिला हरियाणा। 39 वर्षीय हुसन पाल पुत्र पिरदिया सिंह, निवासी मीरपुर, ब्लॉक रायपुर रानी, पंचकूला, जिला हरियाणा। 22 वर्षीय राहुल खान, पुत्र बाबू खान, निवासी कोताहा रायपुर रानी, पंचकूला, जिला हरियाणा। 25 वर्षीय महावीर पुत्र सुमेर चंद,निवासी रायपुर रानी, पंचकूला हरियाणा और 22 वर्षीय सचिन पुत्र राजेश कुमार, निवासी गाहरी कोताहा, रायपुर रानी, जिला हरियाणा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी रमेश शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पांचों शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाने के बाद इनका पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App