इंस्पेक्टर अश्वनी ठाकुर को डीजी डिस्क अवार्ड

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

भोटा-विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत नंधन के निवासी एवं सशस्त्र सीमा बल में बतौर निरीक्षक तैनात अश्वनी ठाकुर को दिल्ली में आयोजित रेजिंग-डे परेड पर सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक द्वारा डीजी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया।  यह अवार्ड उन्हें उनकी 25 वर्षीय सेवा में किए गए कई कठिन कार्यों को करने के लिए दिया गया। नंधन पंचायत में यह पहला अवसर है कि सशस्त्र सीमा बल में डीजी डिस्क अवार्ड किसी को मिला है। वर्ष 1995 में सशस्त्र सीमा बल में अपना सफर शुरू करने वाले अश्वनी ठाकुर ने देश के विभिन्न राज्यों में अपनी सेवाएं दीं। दिल्ली में पदास्थापित होने से पहले वह नागालैंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में तैनात रह चुके हैं। इंस्पेक्टर अश्वनी ठाकुर का कहना है कि यदि मन में देश सेवा का जज्बा हो तो कठिन से कठिन डगर भी आसान लगती है, असंभव सा दिखने वाला कार्य भी आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर कार्य को ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा से करना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर पूरी ऊर्जा से प्रयासरत रहेंगे, तो असंभव सा काम भी आसान लगने लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App