इन्वेस्टर मीट पर श्वेतपत्र लाए सरकार

By: Dec 11th, 2019 12:01 am

अग्निहोत्री का वार; होटल बनें या कालोनियां, टेंडर से हो काम

धर्मशाला – नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर इन्वेस्टर्स मीट में घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है। यही वजह है कि विपक्ष द्वारा मांगी गई चर्चा को नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस पर श्वेत पत्र जारी करे कि इन्वेस्टर मीट पर कितना खर्चा हुआ तथा धारा 118 के अंतर्गत क्या-क्या तबदीलियां की गईं। उन्होंने कहा कि इस बात को सहन नहीं किया जाएगा कि सरकार हर निर्णय स्वयं कर ले। यह हाउस जनता का है, भाजपा का नही। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के प्रस्तावों पर सदन में चर्चा नही हो रही है। मीट से सरकार का भंडाफोड़ हो चुका है। हिमाचल को किसी भी सूरत में सेल नहीं होने दिया जाएगा। हिमाचल में होटल बने या कालोनियां, पर उनके टेंडर होने जरूरी हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों ने अपने फायदे को लेकर सरकार को एक जाल में बुन लिया है, जिससे वह कभी भी बाहर नहीं निकल सकती। इन्वेस्टर मीट में जिस व्यक्ति की औकात 1000 रुपए की नहीं थी, उससे एक-एक हजार करोड़ के एमओयू करवा लिए। हिमाचल में रेरा की जरूरत नहीं है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App