इलेवन स्टार राजगढ़ बना विजेता

By: Dec 23rd, 2019 12:18 am

नेहरू मैदान में किया गया अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

राजगढ़-राजगढ़ के नेहरू मैदान में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने सुपर इलेवन को नौ रनों से पराजित करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डा. हितेंद्र बाल विशेषज्ञ सिविल अस्पताल राजगढ़ बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए और विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। उन्होंने 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल, जहां हमारा मनोरंजन करते हैं। वहीं बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रखने के साथ-साथ यह नशों से भी दूर रखते हैं। इसलिए समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए, जिसमें बच्चे भी भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जिस तरह से नशे की गिरफ्त में आ रही है, वह चिंता का विषय है। उन्होंने बच्चों को कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई। इससे पहले प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में इलेवन स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 97 रन बनाए। टीम के लिए कार्तिक ने 29, शौर्य भारद्वाज ने 10 व हर्ष ने नौ रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर इलेवन की टीम 88 रनों पर ढेर हो गई, जिसमें परीक्षित का 15 रनों का योगदान रहा। इलेवन स्टार के सारांश भारद्वाज ने पांच विकेट हासिल किए। प्रतियोगिता में हेमंत को मैन ऑफ दि सीरिंज, कार्तिक को बेस्ट बैट्समैन, शिवम को बेस्ट गेंदबाज, शौर्या भारद्वाज को बेस्ट कीपर व बेस्ट कैच तथा शशिव को बेस्ट फिल्डर चुना गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App