उड़ानों का पता नहीं,लोग दनादन कर रहे आवेदन

By: Dec 8th, 2019 12:20 am

लाहुल-स्पीति के लिए अब तक शुरू नहीं हो पाई हेलिकाप्टर सेवा, कुल्लू से लाहुल जाने के लिए ही उड़ान समिति के पास अब तक पहुंचे 130 आवेदन

केलांग – लाहुल-स्पीति के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। इसके लिए लाहुल-स्पीति प्रशासन ने जहां हेलिकाप्टर सेवा के लिए लोगों के आवेदन लेना शुरू कर दिया है, वहीं कुल्लू में भी उड़ान समिति का कार्यालय खोल दिया गया है। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लिए सदिर्यों में शुरू होने वाली हेलिकाप्टर सेवा के लिए उड़ान समिति के पास अब तक 130 आवेदन लोगों ने किए हैं। हालांकि जनतातीय जिला के लिए हेलिकाप्टर सेवा कब शुरू होगी इस पर अभी सरकार ने अपनी स्थिती सपष्ट नहीं की है। ऐसे में लाहुल-स्पीति के लोग जहां हेलिकाप्टर में सीट हासिल करने के लिए एडवांस में ही बुकिंग कर रहे हैं, वहीं उड़ान समिति ने भी पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर आवेदन लेना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही बंद होने के बाद जहां लाहुल पहुंचना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है,  वहीं घाटी में भी लोग कैद हो गए हैं। ऐसे में जहां स्थानीय लोग प्रशासन व सरकार से लाहुल-स्पीति के लिए जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं, वहीं लाहुल-स्पीति प्रशासन ने हेलिकाप्टर सेवा की सीट बुकिंग के लिए लोगों के आवेदन लेना शुरू कर दिया है। लाहुल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग से जहां उड़ान समिति की एक टीम को कुल्लू भेजा गया और और यहां उड़ानों की व्यवस्था करने व लोगों के आवेदन लेने के लिए कार्यालय खोला गया है, वहीं उम्मीद की जा रही है कि अगामी सप्ताह में लाहुल के लिए हेलिकाप्टर सेवा प्रदेश सरकार द्वारा शुरू कर दी जाएगी। उड़ान समिति प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि अब तक 130 लोगों ने उड़ान समिति के कुल्लू कार्यालय में लाहुल जाने के लिए आवेदन किए हैं, जबकि सौ से अधिक आवेदन लाहुल के कुल्लू आने के लिए किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जीएडी ने अभी लाहुल-स्पीति की उड़ानों का शेड्यूल जारी नहीं किया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही उड़ानों को शेड्यूल उड़ान समिति के पास आ जाएगा लोगों को इसकी सूचना दे दी जाएगी। फिलहाल उड़ान समिति लोगों के आवेदन ले रही है। यहां बतादें कि सर्दियों में जहां जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लोगों के लिए हेलिकाप्टर सेवा प्रदेश सरकार द्वारा विशेष तौर पर शुरू की जाती है, वहीं इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद लाहुल के लोगों की दिक्कतें भी कुछ हद तक कम हो जाती है। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि अगामी सप्ताह में प्रदेश सरकार द्वारा लाहुल-स्पीति के लिए हेलिकाप्टर सेवा शुरू कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App