उपभोक्ता ऑनलाइन ठगी से रहें सावधान

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

नाहन-प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की जमटा शाखा द्वारा ग्राम पंचायत थाना कसौगा के कसौगा गांव में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक जमटा शाखा के प्रबंधक दर्शन सिंह ठाकुर ने उपस्थित लोगों, मां शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों का प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के अलावा राज्य सहकारी बैंक की विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्थानीय नवयुवक मंडल, महिला मंडल व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने भाग लिया। कसौगा गांव के सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक दर्शन सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के अलावा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं, ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के फोन कॉल को लेकर उपभोक्ता को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अपने बैंक खाते व एटीएम से संबंधित जानकारी टेलीफोन पर किसी भी व्यक्ति को न दें। इस अवसर पर ईश्वर दत्त, सुरेश दत्त, नीरज चौहान, संतोष, निर्मल, सुमन, निशा, रीना, निर्मला, सीता देवी, रक्षा देवी आदि के अलावा बैंक के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App