ऋषि वैली के होनहार नवाजे

By: Dec 22nd, 2019 12:30 am

दसवीं की परीक्षा में मैरिट में आने पर मुख्यातिथि-प्रिंसीपल ने छात्रों को बांटे पुरस्कार

डरोह – ऋषि वैली कान्वेंट पब्लिक स्कूल गढ़ बसदी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि ग्राम पंचायत गढ़ के प्रधान तिलक  गुलेरिया  ने  शिरकत की और  जिला परिषद सदस्य  जोगिंद्र चौहान भी विशेष अतिथि  मौजूद रहे। बच्चों ने कई प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए पंजाबी भंगड़े देखकर   मुख्यातिथि और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से शुरू किया गया, जिसमें छठी कक्षा की छात्राओं ने मां शारदा का आह्वान किया। 2018-19 में जिन नौ छात्र-छात्राओं ने  पूरे राज्य में मैरिट सूची में दसवीं की परीक्षा में नाम दर्ज करवाया था, उन्हें भी स्कूल के प्रिंसीपल तथा मुख्यातिथि ने अपने करकमलों से पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा अध्यापकों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया, जो बच्चे स्पोर्ट्स डे में प्रथम स्थान पर रहे थे, उन बच्चों को भी मेडल देकर सम्मानित किया तथा उनकी पीठ थपथपा कर उनका हौसला बढ़ाया, जो बच्चे 2018-19 के शैक्षणिक सत्र में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, उन्हें भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसीपल  रवि चौहान ने अपने भाषण के द्वारा स्कूल में हो रही गतिविधियों से भी उनको अवगत करवाया। समारोह के अंत में मुख्यातिथि  ने अपने विचारों से बच्चों को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी तथा उन्हें इस उत्कृष्ट कार्य के लिए शाबाशी दी और  प्रोत्साहित भी किया। प्रिंसीपल  रवि चौहान ने मुख्यातिथि को स्मृति-चिन्ह तथा उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App