एक्सप्लोसिव एक्ट में दो युवक गिरफ्तार

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

बंजार-बंजार पुलिस की टीम को नाके के दौरान एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। बंजार पुलिस द्वारा पहली बार इस तरह का मामला दर्ज करने में कामयाबी हासिल हुई है।  पुलिस की जानकारी के अनुसार बीते रविवार रात के समय बंजार पुलिस की टीम में हैड कास्टेबल अनुपम, जगदीश, एचएचसी इंद्र, कांस्टेबल प्रीतम फागुपल पर नाका लगाकर वाहनों की तलाशी ले रहे थे, उसी दौरान एक कार को तलाशी को रोका तो उसमें सवार दो युवकों से गाड़ी के कागजात के साथ वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड में से लिफाफे के अंदर अवैध वस्तु होने के शक  हुआ और उसे खोलकर देखा तो उस में छह एक्सप्लोसिव रॉड जिलेटिन रोड बरामद की गई। पुलिस की टीम द्वारा तुरंत अशोक कुमार गांव पलाहच व वीरेंद्र शर्मा कांव धारडी बंजार को हिरासत में लेकर बंजार थाने लाया और मामला दर्ज कर लिया गया। डीएसपी बिन्नी मिन्हास का कहना है कि दो युवकों को नौ एक्सप्लोसिव एक्ट, आईपीसी 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है तथा जमानत पर रिहा कर दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App