एटीएम में किसी अनजान से गलती से भी न ले बैठें मदद

By: Dec 29th, 2019 12:01 am

 ऊना – यदि आप एटीएम में कैश निकलवाने गए हैं और वहां कोई आपकी मदद करता है, तो ज़रा सतर्क हो जाएं, क्योंकि अब बदलते समय के साथ ही एटीएम ठगी करने वालों ने भी तकनीक बदल डाली है। अब ठगों ने अपनी जेब में ही स्वाइप मशीन रखनी शुरू कर दी है। ऊना में इस तरह का मामला सामने आया है। यहां दो युवक एक एटीएम कक्ष में घुसकर लोगों के एटीएम चलाने में मदद कर उनका एटीएम स्वाइप कर उनके खातों से पैसे उड़ा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में इसका खुलासा हुआ है। यह मामला सामने आने के बाद बैंक कर्मियों के साथ-साथ पुलिस के होश भी फाख्ता हो गए हैं। जानकारी के अनुसार एटीएम में मौजूद दोनों युवकों ने एक दंपति को करीब 90 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया है, जिसके चलते अब दंपति ने इसकी श्कियत पुलिस में दी है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ऊना के एक दंपति ने पुलिस में उनके बैंक खाते से पैसे निकलने की शिकायत की। इसके बाद पुलिस टीम ने एटीएम कक्ष की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और उसमें सामने आया कि जब दंपति ऊना की ही एक एटीएम मशीन से पैसे निकालने गई थी, उसी समय एटीएम कक्ष में पहले से मौजूद दो युवकों ने उनकी मदद करने के बहाने उनके एटीएम को अपनी मशीन में स्वाइप कर लिया और उनके खाते से पैसे अपने में ट्रांसफर कर लिए। सीसीटीवी में ही एक महिला के साथ भी ऐसी ठगी का खुलासा हुआ है, लेकिन उस महिला की तरफ से अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं पहुंची है। उधर, एसएचओ दर्शन सिंह ने कहा कि उनके पास एक शिकायत पहुंची है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। लोगों को भी जागरूक रहना चाहिए, ताकि इस तरह की ठगी का शिकार न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App