एनएचपीसी ने कुल्लू में बसाए तीन आदर्श गांव

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

सैंज – एनएचपीसी ने कुल्लू जिला में तीन नए गांव बसा लिए हैं। सैकड़ों लोगों को विस्थापित कर करीब दो सौ बीघा भूमि में बसाए इन गांवों को अगर आदर्श गांवों की संज्ञा दिए जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। आधुनिक सुविधा से लैस इन गांवों में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं और इन गांवों में हर धर्म और विभिन्न जातियों के लोग प्रेमपूर्वक रहते हैं। पहला गांव पार्वती पावर स्टेशन बिहाली के समीप सपागणी गांव में नए लुक के साथ बसाया गया है, जहां कलकल करती पिन पार्वती नदी, सर्पीली सड़क सबको आदर्श गांव की ओर आकर्षित करती हैं, जबकि रात को दूधिया रोशन की लाइट और भी चार चांद लगा देती है। एनएचपीसी द्वारा बसाए गए इन गांवों में भले ही अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए रिहायशी मकान तैयार किए गए हैं। इन गांवों में अतिथियों के लिए ठहरने का उचित प्रबंध हैं। सपागणी गांव में वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा सहित कई विधायक रात्रि ठहराव कर चुके हैं, जबकि नगवाईं में तो राजनेताओं व बीआईपी मेहमानों में एनएचपीसी के आशियानों को रात्रि ठहराव हेतु सबसे पसंदीदा स्थल बना दिया गया है। और तो और स्वच्छ वातारण के कारण नए नवेले इन गांवों में शहरीकरण की तर्ज पर घर जैसा महौल और सुविधा प्रदान की जा रही है। एनएचपीसी द्वारा बसाए गए इन गांवों में सीवरेज व पानी की व्यवस्था फूल प्रूफ है और सुविधाजनक शौचालय, घुमावदार सीढि़यां, आंगन में फूलवारियां और लोगों की सुविधा हेतु साइन बोर्ड स्थापित किए गए हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। पार्वती प्रोजेक्ट क्षेत्र में बसाए गए इन गांवों के बीचोंबीच धर्म-अध्यात्म के लिए भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है, जबकि गांवों के आसपास पेड़-पौधों से गुलजार हैं। इसके अलावा आग से बचाने के पूरे साधन हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि एनएचपीसी ने जितने भी मकान बनाए हैं, उनके घरों के डिजाइन वास्तुशास्त्र व आर्केटेक्टर द्वारा तैयार किए गए हैं और नए मकान हमारी संस्कृति की प्राचीन परंपरा को तरोताजा करती हैं। गौरतलब यह है कि पार्वती प्रोजेक्ट से विस्थापित हुए यह गांव अपने इतिहास  गौरवशाली परंपराओं, संस्कृति एवं पूरातत्त्व के लिए प्रसिद्ध हैं और प्रत्येक गांव किसी ने किसी धर्मस्थल, प्राकृतिक अथवा उपजाऊ भूमि के लिए जाने जाते हैं। भले ही सैकड़ों लोगों को विस्थापन कर एनएचपीसी ने गांव बसा लिए हैं, किंतु गांव बीआईपी की पहली पसंद बन गए हैं। गांव में  नववर्ष, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, हिंदी पखवाड़ा, वश्वकर्मा जयंती,  स्थापना दिवस आदि त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं। वहीं यहां एटीएम, पुस्तकाल्य,  स्वास्थ्य केंद्र, योगकेंद्र, कंटीन, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App