एयर होस्टेस के लिए आकर्षक पर्सनेलिटी भी जरूरी

By: Dec 18th, 2019 12:27 am

नए प्रोफेशन

के हरेक क्षेत्र में महिलाएं और पुरुष कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।् अब, महिलाओं की दुनिया केवल उनके घर की चारदीवारी तक ही सीमित नहीं रही है। उपयुक्त शिक्षा और कम्युनिकेशन के साथ-साथ मॉडर्न टेक्नोलॉजी के आगमन से प्रत्येक महिला को अपने सपनों और महत्त्वाकांक्षाओं को साकार करने के अपूर्व अवसर और पर्याप्त छूट मिली। इसलिए अगर आप उन महिलाओं में से एक हैं जो अगली कॉरपोरेट लीडर बनने का इरादा रखकर अपने सपने साकार करना चाहती हैं, तो यहां आपके लिए ऐसा करने के कुछ अवसर पेश हैं। हम यहां आपकी सहूलियत के लिए कुछ करियर ऑप्शन्स की एक व्यापक लिस्ट पेश कर रहे हैं जो आपके पैशन, टेलेंट और स्किल्स के मुताबिक आपको अपने लिए एक बेहतरीन करियर चुनने का अवसर मुहैया करवाने में मदद कर सकती है।

एयर होस्टेस के तौर पर करियर

भारतीय महिलाओं के बीच बहुत लोकप्रिय करियर ऑप्शन है जो आकर्षक होने के साथ ही एक प्रोमिसिंग भी है। अगर आपको अन्य लोगों से बातें करना अच्छा लगता है और आपकी आकर्षक पर्सनेलिटी के साथ ही आपके पास बढि़या कम्युनिकेशन स्किल्स हैं, तो यह पेशा आपके लिए एक उपयुक्त करियर प्रतिशत है। एक एयर होस्टेस के तौर पर, आप विभिन्न स्थानों और देशों में विजिट करेंगी। आप होटल्स में रहकर हर रोज नए लोगों से बातचीत कर नए-नए अनुभव प्राप्त कर सकती हैं। हालांकि, अगर आप यह प्रोफेशन अपनाना चाहती हैं तो आपको 100: प्रतिबद्धता, समर्पण और साहस के साथ मेहनत करने के लिए तत्पर रहना होगा। स्मार्ट और आत्मविश्वासी लड़कियां, जिनकी आकर्षक और पोलाइट पर्सनेलिटी हो, केवल वे ही एयर होस्टेस का पेशा चुन सकती हैं। इन ट्रेट्स के साथ ही एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल्स और अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर भी इस पेशे की प्रमुख आवश्यकता है। इस पेशे के लिए आपको कम से कम एक विदेशी भाषा में महारत हासिल होनी चाहिए। हालांकि, यह एक अनिवार्य शर्त नहीं है। एयर होस्टेस की ट्रेनिंग और कोर्स सफलतापूर्वक समाप्त करने के बाद, कैंडीडेट्स विभिन्न पब्लिक और प्राइवेट एयरलाइंस जैसे, एयर इंडिया, इंडिगो, ब्रिटिश एयरवेज आदि में जॉब्स प्राप्त कर सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App