एसएस विद्या मंदिर के सितारे चमके

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

स्कूल के सालाना समारोह में शैक्षणिक-खेलकूद गतिविधियों में बेहतरीन प्रस्तुतियों पर किया सम्मानित

मंडी-एसएस विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल रति पुल में सालाना पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में डाइट के प्रधानाचार्य बलबीर भारद्वाज ने शिरकत की और गेस्ट ऑफ ऑनर उपप्रधानाचार्य डाइट जगदीश शर्मा रहे। प्रधानाचार्य दिग्विजय सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान मेधावियों जमा दो कक्षा की लिपाक्षी सोलो सांग, आकांक्षा सोलो सांग, 9वीं कक्षा की कंचन सोलो सांग, नाटक में लिपाक्षी, आकांक्षा, आंचल, श्रेया, पायल, कृतिका, कोमल, स्नेहा, जाह्नवी व सुष्मिता ने जोनल स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा में युवराज बैडमिंटन, धैर्य शर्मा कबड्डी व यमन ठाकुर ने खो-खो में भाग लिया। जिला स्तरीय योगा में जतिन, रोहित, विनय दीक्षित व अभय ने भाग लिया। चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में साहिल, यमन, लक्ष्य, लिपाक्षी, शगुन, श्रेया, साहिल, सूजल व चिराग ने भाग लिया। साइंस स्किल में पारुल, लक्ष्य, सूरज, अंकिता, प्रांजल, आंचल, रितिका व कंचन ने भाग लिया। स्कूल की छात्रा श्रेया वर्मा  नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में जिला स्तर पर चयनित होकर नेशनल साइंस कांग्रेस में भाग लेने के लिए केरल के त्रिवेंद्रम के लिए चयनित हुई है। कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को सम्मानित किया, जिसमें ऑल राउंडर मनदीप, बेस्ट ड्रेसअप अक्षत, तमन्ना, बेस्ट डिसिप्लिन लक्ष्य यादव व कोमल, 100 प्रतिशत उपस्थिति के लिए पुनीत को सम्मानित किया गया। वहीं 9वीं से 12वीं तक ऑलराउंडर लिपाक्षी बेस्ट ड्रेसअप सिया, 100 प्रतिशत उपस्थिति के लिए अक्षय और अनुशासन में अभिषेक व बेस्ट स्टूडेंट ऑफ दि ईयर आकांक्षा को दिया गया। प्रधानाचार्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि स्कूल की छात्रा दीपशिखा गुलेरिया का चयन नीट के लिए हुआ है, यह स्कूल के लिए गर्व की बात है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App