एसडीएम आफिस में खुला वस्त्र बैंक

By: Dec 3rd, 2019 12:20 am

चंबा-जिला प्रशासन ने चंबा में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से जरूरतमंदों को बचाने के लिए एक अनूठी पहल की है। प्रशासन द्धारा स्थानीय लोगों एवं समाजसेवियों के सहयोग से उपमंडलाधिकारी कार्यालय चंबा में सोमवार को वस्त्र बैंक का शुभारंभ किया गया। उपमंडलाधिकारी चंबा शिवम प्रताप सिंह ने रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया।इस दौरान कई गरीबों को जरूरत के मुताबिक कपड़े भी बांटे गए। इस मौके पर शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है। कड़ाके की इस ठंड में हमें अपने पुराने कपड़ों से जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इससे न केवल हमारे कपड़े का सदुपयोग होगा बल्कि ठंड से बेहाल गरीब व्यक्तियों को भी सुखद अहसास होगा। इसलिए जिनके पास अधिक पहनने योग्य वस्त्र हैं वे बैंक में देकर जाएं और जिनके पास कम है वे यहां से लेकर जा सकते हैं। कई समाजसेवियों ने अपने पुराने कपड़े बैंक में जमा करवाए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मोहल्ले व आस-पास बेसहारा व जरूरतमंदों को इस वस्त्र बैंक के बारे में अवश्य बताएं। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान, सेवा संस्था के अध्यक्ष डा. हरेश शर्मा सहित एसडीएम कार्यालय चंबा के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App