एसपी ने सुनी पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

चंबा – पुलिस विभाग की जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार एवं कल्याण समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को लाइन परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने की। बैठक के दौरान विभाग के मासिक कामकाज की समीक्षा के अलावा जिला के सीमांत क्षेत्रों में तैनात पुलिस कर्मचारियों की मांगों व समस्याआें को सुना गया। पुलिस अधीक्षक ने अधिकतर मांगों व समस्याओं का मौके पर निपटारा कर दिया। उन्होंने शेष मांगों व समस्याओं के जल्द निपटारे को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए।  बैठक के दौरान एसपी ने समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, पुलिस थाना एवं चौकी प्रभारियों को लंबित अभियोगों के अन्वेषण को तुरंत पूर्ण करने को कहा। उन्होंने मादक पदार्थ, यातायात व आबकारी इत्यादि अधिनियमों के अधिक कार्रवाई के निर्देश जारी किए। उन्होंने साथ ही सभी पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया  कि वे जनता के साथ मित्रतापूर्ण संबंध बनाएं, बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक चंबा अजय कुमार, पुलिस उपअधीक्षक सलूणी रामकरण राणा, पुलिस उपाधीक्षक बार्डर के अलावा विभिन्न पुलिस थाना व चौकियों के प्रभारियों के अलावा कार्यालय स्टाफ  मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App