ओमैक्स के प्रोग्राम में झूमा लुधियाना

By: Dec 23rd, 2019 12:06 am

गुल्लक दि नाइट बाजार के पहले दिन बच्चों के लिए विशेष आयोजन

लुधियाना –पखोवाल रोड स्थित ओमैक्स सेक्टर-17 में गुल्लक दि नाइट बाजार के पहले दिन स्कूल के बच्चों ने ‘एक प्रयास कार्यक्रम’ के तहत अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसी के साथ ही ‘परिजय’ पहल के तहत लोगों ने खुद के पोटेड प्लांट्स भी बनाए। इतना ही नहीं, क्यू मैथ्स, कैनवास आर्ट व फन क्लब का भी आयोजन किया गया। यह आयोजन दो दिवसीय है, जो 21 से 22 दिसंबर को मनाया जा रहा है।  इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन क्रेमिका  संस्थापक रजनी बेक्टर ने किया। इस दौरान बच्चों के लिए खेल कूद का इंतजाम किए गए थे, जिसके लिए मिक्की माउस, ट्रेंन, बंजी जंप आदि उपलब्ध थे। शाम को स्वरधुन बैंड ने प्रस्तुति दे कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की। इस कार्यक्रम में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा पूरे जोश के साथ शामिल हुए। इस दौरान वहां उपस्थित सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। यह कार्यक्रम लुधियाना वासियों के लिए यह एक नया अवसर नाइटलाइफ  का मजा लेने का और शॉपिंग एवं मनोरंजन के अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका था। जहां लोगों ने खूब जमकर मस्ती की और दिल्ली छह के लजीज खाने के स्वाद के साथ तंदूरी चाय का भी मजा लिया। बता दें कि ओमैक्स में सोशल गतिविधि का आयोजन करता रहता है। जिससे लोगों की भागीदारी सदैव बनी रहे। आने वाले समय में ओमैक्स कई ऐसे कार्यक्रम करने जा रहा है, जो लोगों के लिए मनोरंजन से भरपूर होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App