औस्टीज परिवारों को भी दी जाए नौकरी

By: Dec 29th, 2019 12:01 am

शाहपुरकंडी  – डैम बैराज औस्टीज कमेटी की ओर से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष बलकार पठानिया ने की। अध्यक्ष बलकार पठानिया ने डैम और बैराज प्रशासन से मांग की है कि जो बैराज औस्टीज सरकार द्वारा बनाई गई पॉलिसी है। इसमें 1990 से 2016 तक बैराज के अधीन आए गांव कोट, अडेली, मट्टी, आदि गांव के औस्टीज जो पॉलिसी के अनुसार 75 प्रतिशत के ऊपर आता हो उन्हें जल्द नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि जिस औस्टीज का मकान 30 वर्ग गज मकान बैराज में आया हो उसे पॉलिसी के अनुसार 75 हजार उजाड़ा भत्ता जबकि जिस औस्टीज की तीन सौ वर्ग फीट से ज्यादा मकान बैराज के अधीन हो उस औस्टीज को डेढ़ लाख रुपये उजाड़ा भत्ता दिया जाए। बलकार ने कहा कि डैम और बैराज प्रशासन से शेष रहते औस्टीज परिवारों को जल्द नौकरी देने की मांग की। इस मौके पर पूर्व सरपंच सुभाष सिंह, जगदीश राज, लेखराज, टिंकू, भीम सिंह आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App