कमाऊ रूटों पर हांफ रहीं खटारा बसें

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

आए दिन बीच रास्ते हो रहीं खड़ीं; सफर करने से परहेज करने लगे यात्री, सराहन-चिंतपूर्णी रूट महीने में पांच से सात बार हो रहा प्रभावित

हमीरपुर – हमेशा घाटे का रोना-रोने वाले हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अब कमाई वाले रूटों पर भी खटारा बसें भेजना शुरू कर दी हैं। ऐसे में निगम की खटारा बसों में सफर करने वाले यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ रहा है।  आलम यह है कि निगम की ये खटारा बसें बीच रास्ते में ही हांफ रही हैं। यात्री भी अब सर्द मौसम में इन खटारा बसों में सफर करने से तौबा करने लगे हैं। हम बात कर रहे हैं हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो रामपुर की।  सराहना-चिंतपूर्णी रूट की बस माह में पांच-सात बार खराब हो रही है। कभी बस का टायर फंक्चर होता है, तो कभी बस का कल्च छोड़ जाता है। यही नहीं, बारिश में बस की छत्त टपकना शुरू हो जाती है। कई बार रूट पर ऐसी बस भेजी जाती है, जोकि बे्रक लगते ही खिड़कियों के शीशे अपने आप ही खुलने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में निगम की खटारा बसों में सफर करने वाले यात्री भी अब परेशान हो चुके हैं।  सूत्रों की मानें तो निगम की सराहन-चिंतपूर्णी बस सोमवार देररात्रि शिमला में खराब हो गई। ऐसे में बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस में ही  अगले स्टेशनों तक भेजा गया, जबकि बस के इंतजार में खड़े यात्री रात को घंटों सड़क के किनारे खड़े रहे, लेकिन उन्हें बस सुविधा नहीं मिल पाई।  आखिर में उन्हें थक हार कर घर वापस लौटना पड़ा। मंगलवार शाम को भी यात्री बस के वापसी के इंतजार में बस स्टेशनों पर खड़े रहे, लेकिन बस रूट पर नहीं पहुंच पाई। बताया जा रहा है कि निगम की सराहन-चिंतपूर्णी बस पिछले हफ्ते भी डुग्घा रिलाइंस पेट्रोल पंप के नजदीक खराब हो गई। ऐसे में बस में सवार यात्रियों को हमीरपुर डिपो की बस के जरिए आगे स्टेशनों तक पहुंचाया गया था। यात्री भी निगम के रवैए से काफी परेशान हैं। वह कई बार निगम के आलाधिकारियों को भी इस बारे में सूचित कर चुके हैं, लेकिन आज तक लांग रूट पर खटारा बसें भेजी जा रही हैं।  ऐसे में अब उन्हें मजबूरन प्राइवेट बसों में ही सफर करना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App