कार सवार युवकों से पकड़ी चरस

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर नरेश चौक में चैकिंग के दौरान मिली कामयाबी

सुंदरनगर – पुलिस थाना बीएसएल कालोनी टीम द्वारा दो युवकों को 402 ग्राम चरस सहित दबोचा गया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई तेज कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस थाना बीएसएल कालोनी एसएचओ प्रकाश चंद मिश्रा अपनी टीम एचएचसी मनोज, एचएचसी खेम चंद चौधरी, एचएचजी नारायण व चालक एचएचजी चमन लाल के साथ चंडीगढ़-मनाली एनएच पर नरेश चौक में नाकाबंदी पर मौजूद थे। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर जा रही एक कार (जेके 2 टीएमपी 42114) को चैकिंग के लिए रोका। कार में बैठे सुशील कुमार (37) पुत्र देशराज निवासी गांव ढांगू जिला हमीरपुर और मुनीष कुमार (30) वर्ष पुत्र तुलसी राम जिला शिमला पुलिस टीम को देख कर घबरा गए। पुलिस टीम द्वारा कार की चैकिंग के दौरान दोनों आरोपियों के पास से 402 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। एसएचओ बीएसएल कालोनी सुंदरनगर प्रकाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि पुलिस टीम ने रविवार को दो आरोपियों को 402 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App