किसान अटल सेवा केंद्रों में 31 तक पंजीकरण

By: Dec 5th, 2019 12:02 am

कैथल –हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल बना हुआ है, जिस पर किसान अटल सेवा केंद्रों में जाकर 31 दिसंबर, 2019 तक पंजीकरण करवा सकते हैं। ऐसा करने से किसानों को कई लाभ होंगे तथा सरकार की किसानों हेतू चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। जिला में अभी तक 42 हजार 130 किसान जमीनों का ब्यौरा पंजीकृत करवा चुके हैं। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी लघु सचिवालय स्थित सभागार में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के बारे में ग्राम सचिवों, पटवारियों, कानूनगों के अलावा अन्य उच्चाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थीं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी 31 दिसंबर, 2019 तक होने वाले पंजीकरण के लिए किसानों को जागरूक करें तथा उनका पंजीकरण भी करवाएं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की नीतियां किसानों के लिए काफी हितकारी हैं। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों द्वारा दी गई गई जानकारी से, वे प्राकृतिक आपदाओं में खराब होने वाली फसलों का मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं तथा किसानों को सरकारी दफतरों में बार-बार चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। इसके तहत किसान फसल को खरीदने व बेचने की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे। घर बैठे ही आपको खाद, बीज, दवाईयों, ऋण और मशीनरीयों पर भी अनुदान प्राप्त कर सकेंगे। इस पोर्टल पर किसान को अपना नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, जमीन की फर्द या खसरा नंबर, खेवट, खतौनी नंबर, फसल का नाम, किस्म, बुआई के समय की जानकारी, किसान बैंक खाता विवरण आदि अपलोड करवाना होगा। रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से किसान को अपडेट जानकारी प्राप्त होती रहेगी।

42 हजार 130 किसानों का ब्यौरा पोर्टल पर

जिला में अब तक कुल 42 हजार 130 किसानों का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड हुआ है, जिसमें कैथल खंड में 9 हजार 977 किसानों ने, कलायत खंड में 5 हजार 260 किसानों ने, राजौंद खंड में 3 हजार 329, सीवन खंड में 3 हजार 516, गुहला में 9 हजार 855, पूंडरी में 5 हजार 577 तथा ढांड खंड में 4 हजार 616 किसानों का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों का पोर्टल पर अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। किसान अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्रों की सहायता से भी पोर्टल पर जानकारी अपलोड करवा सकते हैं। इस अवसर पर उपमंडलाधीश कैथल कमलप्रीत कौर, उपमंडलाधीश गुहला शशि वंशुधरा, एमडी शुगर मिल जगदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जसविंद्र सिंह के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App