कुल्लू में तीन महीने में बांटा 16.47 करोड़ का राशन 

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

कुल्लू-कुल्लू  जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 447 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को जुलाई से नवंबर 2019 की तिमाही के दौरान 16.47 करोड़ रुपए की आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई हैं। यह जानकारी उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने विभाग को कहा कि सभी दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जाना चाहिए, ताकि उपभोक्ताओं के साथ किसी प्रकार की धोखा न हो। दुकानों में रेट लिस्ट होना जरूरी है। बैठक में अवगत करवाया गया कि जुलाई से नवंबर 2019 के दौरान कुल 895 निरीक्षण किए गए। 71 अनियमितताएं पाई गईं, 19 चेतावनियां जारी की गईं, जबकि एक लाख रुपए की राशि बतौर जुर्माना व चालान वसूल पाई गई।  उपायुक्त ने बताया कि जिला में इसी अवधि के दौरान 487276 घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर वितरित किए गए। जिला में कुल 1.44 लाख एलपीजी उपभोक्ता पंजीकृत हैं। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10373 गैस कनेक्शन, जबकि गृहिणी सुविधा योजना के तहत 16183 कनेक्शन निःशुल्क वितरित किए गए हैं। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ने अवगत करवाया कि बर्फ प्रभावित क्षेत्रों को आवश्यक खाद्यान्नों की आपूर्ति मार्च 2020 तक पहले ही कर दी गई है और इन क्षेत्रों में खाद्यान्न को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं है। इसी प्रकार मिड-डे मील योजना के तहत जिला में कुल 5050 क्विंटल खाद्यान्न वितरित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App