केशव परमार बने बेस्ट जिमनास्ट

By: Dec 15th, 2019 12:30 am

रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना के होनहारों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मनवाया लोहा

डरोह – रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना के बच्चों ने राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भाग लिया इस प्रतियोगिता का आयोजन रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा वगंवा में हुआ जिसमें रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना के 37 बच्चो ने कई तरह के करतब दिखाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया इन छात्रों ने राज्य स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर स्कूल व अभिभावकों का नाम गौरवान्वित किया यह बडे़ ही हर्ष की बात है कि अब यही बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रही प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो कि 23 दिसंबर से जोधपुर राजस्थान में होने जा रही है। अंडर-10 में प्रथम को वाल्टिंग हॉर्स में कांस्य पदक मिला। अंडर-12 में आर्ची को पामल्ड हॉर्स, होरिजेंटल, फ्लोर एकसरसाइज व पैरलल बार में एक स्वर्ण पदक व चार रजत पदक मिले। आईशा चंदेल को पामल्ड हॉर्स व फ्लोर एकसरसाइज में तीन कांस्य पदक मिले। अंडर-14 में ईसान को फ्लोर एकसरसाइज में तीन कांस्य पदक, रसाल को वाल्टिंग हॉर्स में एक कांस्य पदक एहर्षित को पैरलल वार में एक कांस्य पदक व केशव परमार को पामल्ड हॉर्स, होरिजेंटल, फ्लोर एकसरसाइज, वाल्टिंग हॉर्स व पैरलल वार मे दो स्वर्ण पदक, चार रजत पदक व एक वेस्ट जिम्नास्ट का अवार्ड मिला। मीनाक्षी कश्यप व स्कूल प्रबंधक रवि जम्वाल ने जिम्नास्ट संघ के प्रभारी प्रकाश पटियाल व बच्चों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App