कोई समस्या है तो 22 को पहुंचें लठियाणी

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

बंगाणा – प्रदेश सरकार का प्रमुख कार्यक्रम जनमंच का आयोजन 22 दिसंबर को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी में किया जाएगा। यह जानकारी ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थाना कलां में अधिकारियों के साथ एक बैठक में दी। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद कुमार धीमान, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जनमंच के आयोजन के लिए इस बार नौ पंचायतों का समूह बनाया गया है। इनमें डोहगी, धुंदला, मलांगड़, तनोह, लठियाणी, बुधान, ढियूंग्ली, चम्याड़ी तथा सिंहाणा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं प्री जनमंच गतिविधियों में शामिल होंगे और सभी नौ पंचायतों में जाकर लोगों से मिलेंगे। बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जनमंच हिमाचल प्रदेश सरकार का एक अहम कार्यक्रम है। इसके माध्यम से समाज के आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान उनके घरद्वार पर सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने अधिकारियों से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्राप्त हो रही है। विभिन्न समस्याओं व शिकायतों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्री जनमंच गतिविधियों के माध्मय से विभिन्न योजनाओं का लाभ चयनित पंचायतों में शत-प्रतिशत पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। कंवर ने अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित समस्याओं व शिकायतों के निपटारे की संपूर्ण सूचना जनमंच कार्यक्रम से पूर्व एसडीएम व बीडीओ बंगाणा को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App