कोर्ट में जज के सामने मार डाला हत्यारोपी

By: Dec 18th, 2019 12:02 am

बिजनौर – उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला की चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट (सीजेएम) में फायरिंग से हड़कंप मच गया। इस दौरान बसपा नेता की हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह पूरी वारदात उस वक्त हुई, जब सीजेएम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी। सीजेएम योगेश कुमार इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए। वारदात के बाद कोर्ट परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। इसी बीच, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर सीजेएम कोर्ट में मंगलवार दोपहर सब कुछ ठीक चल रहा था। कोर्ट रूम में हत्या के आरोपी शाहनवाज के मामले की सुनवाई चल रही थी। शाहनवाज पर बसपा नेता अहसान अहमद और उनके भानजे की हत्या का आरोप था। इसी दौरान अचानक गोलियों की आवाज से कोर्ट रूम में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर अपनी जान के लिए भागने लगे। बदमाशों ने आरोपी शाहनवाज को कोर्ट के अंदर गोलियों से छलनी कर दिया। कोर्ट के अंदर ताबड़तोड़ 25 से 26 राउंड गोलियां चलाई गईं। एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि अहसान का बेटा साहिल अपने दो साथियों के साथ कोर्ट में पहुंचा और शाहनवाज व जब्बार को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। शहनवाज को कई गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हेड मोहर्रिर मनीष भी गोली लगने से घायल हो गया। अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने साहिल सहित तीनों को कोर्ट रूम में बंद कर दिया और चारों तरफ से कोर्ट को घेर लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App