खालसा कॉलेज में बच्चों को बांटे प्रमाण पत्र

By: Dec 31st, 2019 12:02 am

अमृतसर – खालसा कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन विभाग फैशन डिजाइनिंग की ओर से लाइफ  लोंग लर्निंग प्रोग्राम के अंतर्गत चल रहे निशुल्क तीन महीने के कोर्स में गरीब व जरूरतमंद महिलाओं तथा बच्चों को घर बैठे रोजगार करने का हुनर दिया गया। इस प्रयास के मुकम्मल होने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा बच्चों के काम की विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रोग्राम में मुख्य मेहमान के रूप में कॉलेज प्रिंसिपल डा. महल सिंह ने कटिंग, स्टिचिंग, टेलरिंग, नीडलक्राफ्ट, कढ़ाई आदि तथा फूड प्रिजर्वेशन जिसमें अचार, मुरब्बा, चटनी, जैम आदि का प्रशिक्षण हासिल करने के लिए उनको उत्साहित तथा प्रेरित किया। इस अवसर पर हरविंदर कौर, गुरशरण कौर, डा. एमएम बत्रा, डा. तमिंदर सिंह भाटिया, जसविंदर कौर घुम्मन तथा अन्य विभागों के अध्यापकों ने शिरकत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App