खेलेगा युवा, तो नशे से दूर रहेगा युवा

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

नाहन – नाहन चौगान मैदान में खेल खेलो नशा छोड़ो-खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा थीम के तहत नशे के खिलाफ मुहिम के अंतर्गत 20 से 25 दिसंबर तक सिरमौर विंटर कप क्रिकेट टूर्नामेंट, 2019 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के बारे में सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक योगी ठाकुर व ओपी ठाकुर ने बताया कि नशे के खिलाफ चौगान मैदान में इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों राजगढ़, खैरी, हरिपुरधार, नौहराधार, संगड़ाह, शिलाई, कफोटा, सराहां, रोनहाट, बोगधार, बागथन, कालाअंब, त्रिलोकपुर, नाहन, जिला सोलन, जिला शिमला सहित पड़ोसी राज्य हरियाणा के सढौरा, नारायणगढ़, बिलासपुर, रायपुररानी, अंबाला आदि दूरदराज की टीमें भी भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ युवाओं में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने बताया कि सिरमौर स्पोर्ट्स एंड यूथ क्लब द्वारा डायनामिक युवा मंडल नाहन के सहयोग से चौगान मैदान में जिला सिरमौर के युवाओं के लिए नशे के खिलाफ एक मुहिम के तहत खेल खेलो नशा छोड़ो-खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा कार्यक्रम के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 20 से 25 दिसंबर तक किया जा रहा है। सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा युवाओं को नशे से दूर करने के लिए तथा खेल के प्रति रुझान व रुचि पैदा करने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के आयोजक योगी ठाकुर व ओपी ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाली टीमों के लिए ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था का आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। यह पूरा टूर्नामेंट स्पोर्ट्स की ड्रेस में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को को 51 हजार व ट्रॉफी, उपविजेता को 21 हजार व ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार 5100 रुपए व ट्रॉफी व चौथा पुरस्कार 5100 रुपए व ट्रॉफी सहित मैन ऑफ दि सीरीज 22 इंच एलईडी व ट्रॉफी, बेस्ट बल्लेबाज को बल्ला व ट्रॉफी, बेस्ट गेंदबाज को गेंद व ट्रॉफी, बेस्ट विकेटकीपर को कीपिंग ग्लव्स व ट्रॉफी, बेस्ट फील्डर ट्रॉफी सहित मैन ऑफ दि मैच और विजेता एवं उपविजेता टीमों को क्रिकेट स्पोर्ट्स किट भी दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के पुरस्कार ब्लोर, हीटर, प्रेस सहित कई आकर्षक पुरस्कार भी खिलाडि़यों को प्रोत्साहन के लिए दिए जाएंगे। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के लिए 3100 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है। उन्होंने कहा कि जो भी दूरदराज के क्षेत्रों की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हैं वह आयोजन समिति से संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने अपील की कि नशे के खिलाफ इस विशेष मुहिम में जिला सिरमौर के युवा खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App