गगल-इच्छी से न छेड़े सरकार

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

एयरपोर्ट पर जयराम सरकार फैला रही भ्रम; काजल बोले, जनता को तंग न करें

कांगड़ा-विधायक पवन काजल ने प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ  इंडिया को कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। काजल ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में तीन बार हवाई अड्डे के विस्तार के बारे में सरकार से सवाल पूछा और सरकार ने हर बार हवाई पट्टी की लंबाई 1320 मीटर से 2050 मीटर मांझी खड्ड तक विस्तार करने की बात कही है। 700 मीटर विस्तार से गगल के बहुत कम लोगों को नुकसान होना और बड़े हवाई जहाज भी यहां पर उतर जाने है। अब आए दिन मीडिया में हवाई पट्टी का विस्तार कभी 2400 मीटर तो कभी  2800 मीटर तक करने के लिए गगल और इच्छी तक भूमि का अधिग्रहण करने की बात जिला प्रशासन कर रहा है, जिससे जनता में भय का माहौल है। स्थानीय लोग बार-बार मुझसे पूछ रहे है। मगर न तो प्रशासन और न ही सरकार के पास कोई जवाब है। काजल ने कहा कि एक तरफ  सरकार मंडी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की बात कर रही है, तो फिर गगल की हवाई पट्टी को 2400 या इससे अधिक मीटर लंबा करने का क्या औचित्य है। काजल ने कहा कि सरकार गगल में एयरपोर्ट की भूमि के अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले परिवारों का पहले विस्थापन करे और क्षेत्र की जनता कम से कम प्रभावित हो इसके लिए वह प्रयासरत है। काजल रविवार को गगल और इच्छी में ग्रामीणों साथ रू-ब-रू होने बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा सरकार हवाई पट्टी का विस्तार करने से पहले गगल में प्रस्तावित आईटी पार्क का निर्माण करे, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले ।  हवाई अड्डे के विस्तार के लिए अगर सरकार ने गगल और इच्छी में जमीन का अधिग्रहण किया, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App