गड्ढों से निजात दिलाने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ का थैंक्स

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

स्वारघाट – लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत दभेटा गांव के लिए बनी संपर्क सड़क की टायरिंग का कार्य शनिवार को विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। इस पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है और विभाग के साथ-साथ ‘दिव्य हिमाचल’ का धन्यवाद किया है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2011 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दभेटा गांव के लिए 21.94 लाख की राशि से इस सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन विभाग द्वारा नौ साल में इस सड़क की मरम्मत एवं टायरिंग की थी और न ही टायरिंग हुई, जिसके चलते सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी थी। इस संपर्क सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए थे, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतों व असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और बजरी उखड़ी होने के कारण दोपहिया वाहन स्किड हो रहे थे और लोग घायल हो रहे थे। स्थानीय दभेटा के ग्रामीणों राजकुमार, राजेश कुमार, ज्ञान चंद, जगत राम, भगत राम, संजय कुमार, जगरनाथ, विजय कुमार, रमेश चंद, गोपाल चंद, सुरजीत, दीपराम व मस्त राम आदि ने सड़क की टायरिंग का कार्य शुरू करने के लिए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता का धन्यवाद किया है और साथ ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से उठाने पर  ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र का भी धन्यवाद किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App