गरीबों तक पहुंच बनाएं बैंक

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

सोलन में उपायुक्त केसी चमन ने किया  ऋण योजना 2020-21 का लोकार्पण,अगले वित्त वर्ष के लिए 2940 करोड़ का मसौदा

सोलन-उपायुक्त सोलन केसी चमन ने बुधवार को राष्ट्रीय कृषि विकास एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा सोलन जिला की 2940 करोड़ रुपए की संभाव्यता युक्त ऋण योजना (पीएल) 2020-21 का लोकार्पण किया। केसी चमन ने इस अवसर पर कहा कि जिला के समग्र विकास में बैंकों की भागीदारी अहम है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए संभाव्यता आधारित ऋण योजना का सफल कार्यान्वयन अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के लिए आकंलन की गई संभाव्यता का संपूर्ण उपयोग किया जाना चाहिए ताकि लक्षित समूह योजनाओं के तहत प्रदान की जा रही धनराशि से लाभान्वित हो सकें। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में बैंकों को अपनी सेवाएं गरीब एवं पिछड़े वर्गों तक शीघ्र पहंुचाना आवश्यक है। इससे समाज के कमजोर वर्ग इन सेवाओं से समय पर लाभान्वित हो पाएंगे। इस दिशा में बैंक को योजनाबद्ध कार्य करना चाहिए। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अशोक चौहान ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए कुल 2940 करोड़ रुपए की ऋण योजना का आकंलन किया गया है। इसमें से 941 करोड़ रुपए कृषि व कृषि से संबंधित कार्यों के लिए हैं। इस धनराशि में से 665 करोड़ रुपए फसल उत्पादन व रखरखाव तथा 276 करोड़ रुपए कृषि संबंधी आधारभूत संरचनाओं सहित अनुषंगी गतिविधियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के लिए 1526 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। निर्यात, शिक्षा, आवास, नवीकरण योग्य ऊर्जा स्त्रोत इत्यादि के लिए 472.38 करोड़ रुपए का आंकलन किया गया है। उन्होंने नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूहों के लिए मार्ट तथा कृषि उत्पादों के लिए ग्रामीण हाट की जानकारी देते हुए कहा कि इनके माध्यम से किसान सीधे तौर पर अपने उत्पाद ग्राहकों तक अच्छी दरों पर पहुंचा सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ  इंडिया के हरिंद्र सहित अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App