गले में प्याज की माला डाल किया प्रदर्शन

By: Dec 13th, 2019 12:23 am

घुमारवीं में कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ बोला हल्ला, जमकर लगाए नारे

घुमारवीं – घुमारवीं में गुरुवार को कांग्रेस ने ढोल बजाओ, सरकार जगाओ के तहत भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। पूर्व विधायक राजेश धर्माणी की अगवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया। कोर्ट परिसर से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाल कर नारेबाजी की। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश धर्माणी गले में प्याज की माला पहनकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह विरोध-प्रदर्शन भाजपा सरकार में विकास कार्य ठप पड़े हैं, महिलाएं मर रही है, गरीब रो रहा है, बेरोजगार मर रहा है, मंहगाई बढ़ रही है, नशाखोरी बढ़ रही है, भ्रष्टाचारी लूट रहे हैं, बैंक घोटाले हो रहे हैं, रुपए की कीमत घट रही है, अपराधी विदेश भाग रहे हैं, तस्करी हो रही है, लोगों का पैसा डूब रहा है और सरकार सो रही है। सरकार को ढोल बजाकर जगाने के लिए घुमारवीं में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में 250 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए थे, लेकिन आज या तो उन कार्यों को बंद किया गया, कुछ एक रद्द कर दिए गए या फिर कुछ कार्यों को लेट किया गया। नाबार्ड से स्वीकृत देहरा कोट की सिंचाई योजना, छह करोड़ की लागत से बनने वाले स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम व दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पार्किंग पर भी कोई काम नहीं हो पा रहा है। धर्माणी ने कहा कि सिविल अस्पताल में 100 बिस्तर किया जाना महज एक ड्रामा था।  धर्माणी ने कहा कि आज घुमारवीं में पांच लोगों की सरकार है। यह पांच विधायक के खासमखास हैं। अब भाजपा के कार्यकर्ता लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। धरना-प्रदर्शन को कांग्रेस महिला नेत्री पवना शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जागीर मेहता, दिनेश शर्मा, अमी चंद सोनी, सतपाल, गीता महाजन, धर्म पाल, अमित कुमार, राकेश महाजन, विनोद कुमार, श्याम लाल शर्मा, प्रेम लाल खाची, दिनेश भुट्टो, मनोज कुमार शर्मा, गनी मोहम्मद, सुरेश कुमार, पवन जम्वाल व राजीव शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App