गुरुकुंड-तालड़-साईं सड़क पर दौड़े बस

By: Dec 16th, 2019 11:10 pm

मुख्यमंत्री संकल्प योजना के माध्यम से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

रामशहर – गुरुकुंड-तालड़-साईं सड़क पर नियमित परिवहन बस सुविधा चलाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। ग्रामीणों ने यह बात मुख्यमंत्री संकल्प योजना के माध्यम से भी गुहार लगाई है। ग्रामीण व समाज सेवक प्रेम चंद, अमर चंद, कौशल्या, प्रेम, सत्या, संतोष, प्यारे लाल, हरी राम, बलदेव, मस्तराम, सतनाम, राज नारायण व अन्यों का कहना है कि इस मार्ग पर परिवहन निगम की बस सुविधा दी तो गई है, लेकिन वह कभी आती है और कभी नहीं। इस कारण उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इस समस्या के बारे में पंचायत द्वारा प्रस्ताव डालकर उसकी प्रतिलिपियां सरकार सहित विभाग को भी कई माह पहले प्रेषित की गई थी, लेकिन अभी तक उसका कोई उत्तर नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ से सुबह 10 बजे यह बस सुविधा चलाई जानी चाहिए। इस सुविधा से तीन पंचायतों बायला, बवासनी, साईं-गरेड़ के दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को मुख्यमंत्री संकल्प योजना के तहत भी दर्ज करवाया गया है, लेकिन अभी तक उचित कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इस बारे में एचआरटीसी नालागढ़ के आरएम जोगिंद्र चौधरी ने बताया कि नया रूट चलाने की अथॉरिटी उनके पास नहीं है। हैड आफिस से इजाजत मिलने के बाद ही नए रूट पर बस सेवा आरंभ की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग को उच्चाधिकारियों तक अवश्य पहुंचाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App