गृहमंत्री अनिल विज ने किया स्टेडियम का औचक निरीक्षण

By: Dec 3rd, 2019 12:02 am

अंबाला – गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम अंबाला छावनी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय फुटबाल स्टेडियम व ऑल वैदर स्वीमिंग पुल और प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्यो को सही प्रकार से निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि तेज गति से विकास के कार्य होने से लोगों को उनका लाभ समय से मिलना शुरू हो जाता हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने निरीक्षण करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम जिसमें सिंथैटिक फुटबाल ट्रफ  व सिंथैटिक एथलैटिक्स ट्रैक के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस खेल स्टेडियम के बनने से युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में निर्धारित मापदंड के अनुसार सभी कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा निरीक्षण करने का मकसद भी यही हैं कि विकास के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही और ढिलाई न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बिजली तथा बैठने हेतु कुर्सियां नहीं लगाने का कारण पूछा जिस पर निर्माण एजेंसी के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जो निर्माण कार्य रह गया हैं उसकी अभी ड्राइंग वास्तुकार विभाग से प्राप्त नहीं हुई हैं। जैसे ही ड्राइंग प्राप्त होगी, कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वीमिंग पुल के चल रहे निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और स्वीमिंग पूल के संबंध में उन्होनें निर्देश दिए कि यह कार्य भी तीव्रता से किया।  इस मौके पर तैराकी प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि तैराकी तालाब के दोनों ओर दर्शकों के बठने की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी व दर्शक इसका लाभ उठा सकें। जिस पर गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए कि वास्तुकार को बुलाकर इस संबधं में जो भी कारवाई की जानी हैं, उसे शीघ्र करवाया जा सके, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो सकें। उल्लेखनीय हैं कि अम्बाला छावनी में वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम में 85 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबाल खेल स्टेडियम और लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से ऑल वैदर स्वीमिंग पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यकारी डीएसओ बलबीर, सुपरिंटेंडेंट आशा, जिम्नास्टिक कोच सतपाल छाबड़ा, स्वीमिंग कोच राम स्वरूप, साइट इंजीनियर टहल सिंह, पीडब्ल्यूडी जेई सोमवीर, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App