गेहूं की फसल को बारिश वरदान

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

ऊना – जिला में लगातार दो दिनों तक हुई बारिश के बाद मौसम शनिवार को साफ रहा। लोगों को तीसरे दिन सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन दिन भर सूर्यदेव की आंखमिचौनी भी देखने को मिली। मौसम साफ होने के बाद लोगों ने राहत की सांस भी ली है। मौसम बेहतर होने के बाद जहां एक ओर बाजारों में पसरा सन्नाटा भी दूर हो गया है। वहीं, लोगों की आवाजाही भी बाजार में रही। जिला ऊना में दो दिनों तक 23 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश होने के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शनिवार को हल्की धूप खिली रही। बारिश के चलते लोगों को सूखी ठंड से राहत मिल गई है। हालांकि दो दिनों तक बारिश ने लोगों को खूब परेशान किया, लेकिन फिर भी बारिश गेहूं की फसल के लिए वरदान मानी जा रही है। इससे किसानों को बेहतर फसल की उम्मीद जगी है। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो किसान अब मौसम साफ होने के बाद अपनी गेहूं की फसल को यूरिया का छिड़काव कर सकते हैं। इससे गेहूं की बेहतर पैदावार होगी। किसानों में जोगिंद्र सिंह, अमर सिंह, मनोहर लाल, जीतलाल, यशपाल, जीवन कुमार, हरनाम सिंह, काकू, तिलक राज, गिरधारी लाल ने कहा है कि गेहूं की फसल की बीजाई किए हुए कुछ ही समय हुआ है। दो दिनों तक हुई बारिश फसलों के लिए बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि हर बार बेहतर फसल होती है, लेकिन आवारा पशु फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। सरकार, विभाग को इस ओर भी उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि किसानों को लाभ मिल सके। उधर, इस बारे में कृषि उप निदेशक सुरेश कपूर ने कहा है कि किसान मौसम साफ होने के बाद गेहूं की फसल में यूरिया का छिड़काव कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App