गोरखूवाला को मिला पशु औषधालय

By: Dec 8th, 2019 12:20 am

विधायक सुखराम चौधरी ने किया साढ़े तीन लाख रुपए से निर्मित भवन का उद्घाटन

पांवटा साहिब  – पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र किसान बहुल क्षेत्र है। यहां पर कृषि के साथ-साथ किसान पशुपालन में भी लगे हुए हैं। ऐसे में पशुओं के स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया करवाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। यह बात पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के गोरखूवाला में पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने पशु औषधालय के शुभारंभ पर कही। उन्होंने कहा कि यह पशु औषधालय लगभग 3.50 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। अब ग्रामीणों के पशुओं का इलाज आसानी से यहीं पर संभव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह गिरिपार क्षेत्र के लोगों के लिए पुरूवाला को एक केंद्र बिंदु के तौर पर उभार कर देंगे, जहां पर उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। विद्युत बोर्ड उपमंडल सहित पुलिस थाना यहां खोला जा चुका है। अन्य कार्यालय भी यहां खोलने प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डा. नीरू शबनम, बीडीओ पांवटा गौरव धीमान, पंचायत प्रधान सुषमा देवी, निंद्रो देवी, सुरेखा चौधरी, चरणजीत सिंह, विनय कुमार, दलीप सिंह, राहुल चौधरी सहित विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App