घांघल खड्ड में जलाई दवाइयां

By: Dec 1st, 2019 12:20 am

बीएसएल थाना में मामला दर्ज, विक्रेता की तलाश में जुटी खाकी

सुंदरनगर – दवाइयों को खुले में फेंकने और जलाने का सनसनीखेज मामला सुंदरनगर के जगम बाग  मंदिर के नजदीक घांघल खड्ड  में आया है । जानकारी के अनुसार उक्त खड्ड के पास किसी ने  दवाइयों के ढेर को आग लगाई थी, जिसमें कुछ दवाइयां अधजली रह गई हैं। इस बारे नाचन की ग्राम पंचायत चांबी के प्रधान दलीप कुमार ने केमिस्ट जोन सुंदरनगर अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान को दी। चौहान ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वह मौके पर गए। उन्होंने कहा कि कानूननी तौर पर खुले में ऐसी दवाइयां फेंकना और जलाना कानूनन अपराध है। उन्होंने कहा कि हालांकि इनमें बीपी, एलर्जी, जुखाम खांसी, गैस्टिक और टॉनिक की दवाइयां ही मिली हैं। इनमें कोई भी नशीली दवाई नहीं पाई गई, जबकि इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई। मौके पर बीएसएल  पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात दवाई विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है , जबकि मंडी  से ड्रग इंस्पेक्टर रजत कुमार भी मौके पर पहुंच गए थे । उन्होंने  दवाइयों को चैक करने के बाद पूरी डिटेल ले ली है। उनके अनुसार इसके आधार पर अज्ञात विके्रता का भी पता चलेगा । अंदेशा जताया जा रहा है कि ये दवाइयां बिना कागज और बिल की हैं, मगर मेडिकल दवाइयों को इस तरह से खुले फेंकना भी अपराध है।  इस बारे में  बीएसएल थाना के एसएचओ प्रकाश चंद ने बताया कि  मामला ध्यान में आया है कि छानबीन  चली हुई है ।  इस संदर्भ में मंडी जिला के ड्रग इंस्पेक्टर रजत कुमार ने बताया कि दवाई के बैच और डेट की जांच की जा रही है । उसी के आधार पर आरोपी का पता लग जाएगा । उन्होंने कहा कि अगर कोई विक्रेता होगा तो उसका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App