चाय बेच पूरा करेंगे पानी का घाटा

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

सोलन – नगर परिषद ने घाटे में चल रहे वाटर एटीएम की जगह पर टी-स्टाल खोल दिए हैं। बिना किसी टेंडर के आरंभ किए गए यह टी-स्टॉल शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि नप अधिकारी घाटे को पूरा करने और वाटर एटीएम के लिए तैनात व्यक्ति के वेतन को पूरा करने के लिए इस तरह का प्रावधान होने की बात कर रहे हैं। बहरहाल पहली दिसंबर से इन टी-स्टाल पर बिक्री भी आरंभ हो गई है। शहर के छह जगहों माल रोड स्थित चिल्ड्रन पार्क, क्षेत्रीय अस्पताल के नजदीक, ठोडो ग्राउंड के समीप, वार्ड नंबर 12 स्थित पार्किंग, कोटलानाला व टैंक रोड में वाटर एटीएम खोले गए थे। इन वाटर एटीएम में लोगों को एक रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मुहैया कराया जाना था। लेकिन लोगों ने इस सुविधा का लाभ नहीं उठाया और नगर परिषद के लिए यह घाटे का सौदा बनकर रह गया। जानकारी के अनुसार अभी तक नगर परिषद करीब 42 लाख रुपए खर्च कर चुकी है और पिछले काफी समय से इस कार्य में लगे कर्मी की सैलरी देने के भी लाले पड़े हुए थे। इस घाटे को पूरा करने के लिए नप अधिकारियों ने इन वाटर एटीएम की जगह पर टी-स्टाल खोलने का निर्णय लिया है। इन सभी छह जगहों पर यह टी-स्टाल खोले जाने हैं, जिनमें से तीन जगहों पर पहली दिसंबर से यह आरंभ भी हो गए हैं। इन स्टाल में चाय व खाने-पीने के सामान के अलावा एक रुपए प्रति लीटर की दर से स्वच्छ पानी भी उपलब्ध होगा। इसके लिए बिना किसी टेंडर के स्टाल खोलने को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि यदि इन स्थानों के टेंडर किए जाते तो नगर परिषद की आय में वृद्धि होनी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App