चिट्टा मामले में दो विदेशी  गिरफ्तार

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

कुल्लू पुलिस की विशेष टीम के हाथ लगी कामयाबी, कोर्ट में किए पेश

मनाली – कुल्लू-मनाली में चिट्टे की खेप पहुंचाने वाले दो और विदेशी नागरिकों को कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की उक्त सात सदसीय विशेष टीम ने दिल्ली से चिट्टे की खेप कुल्लू-मनाली भेजने वाले इन विदेशी नागरिकों को दबोच जहां गुरुवार को न्यायालय में पेश किया है, वहीं न्यायालय ने इन्हें 23 दिसंबर तक न्यायिक हिरास्त में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस की टीम ने बीते आठ दिसंबर को पतलीकूहल के समीप तीन लोगों को 46 ग्राम चिट्टे के साथ धरा था। ऐसे में जब पुलिस ने इन लोगों से पुछताछ की कि वह इस चिट्टे की खेप को किससे और कहां से लाए हैं। पुलिस की टीम को चिट्टे के साथ पकड़े गए शातिरों ने बताया कि वे यह खेप दिल्ली में मौजूद विदेशी नागरिक से लेकर आए हैं। ऐसे में कुल्लू पुलिस की टीम ने जहां कुछ दिन पहले दो अन्य विदेशी नागरिकों को दिल्ली से पकड़ कुल्लू लाया था, जिनके तार भी कुल्लू-मनाली में चिट्टा सप्लाई से जुड़े थे। ऐसे में कुल्लू पुलिस के आलाअधिकारियों ने बैठक पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया, जिसे दिल्ली में मौजूद विदेशी मूल के चिट्टा सप्लायर को दबोचने की जिम्मेदारी दी गई। टीम के सदस्यों ने जहां दिल्ली में अपनी फिल्डिंग लगा दी, वहीं इस दौरान उक्त टीम के सदस्य उन चिट्टा तस्करों से भी पूछताछ करते रहे,जो पुलिस ने घाटी में दबोचे थे। उक्त  टीम ने दिल्ली से दो विदेशियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है, जो ग्राहकों को डिमांड के हिसाब से चिट्टा सप्लाई करते थे। पुलिस टीम द्वारा धरे गए विदेशी नागरिकों की पहचान सरे उर्फ जॉन (23) निवासी दक्षिणी अफ्रीका, सैमुअल (30) निवासी नाइजीरियन के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने दिल्ली से दो और विदेशी नागरिकों को कुल्लू-मनाली में चिट्टा सप्लाई करने को लेकर दबोचा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App