चीफ  ऑफ  डिफेंस स्टाफ  के नए पद को मंजूरी

By: Dec 25th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली – कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने चीफ  ऑफ  डिफेंस स्टाफ  का नया पद बनाने को मंजूरी दे दी है। इस तरह जल्द ही देश को पहला चीफ  ऑफ  डिफेंस स्टाफ  मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से यह पद बनाने का ऐलान किया था। 1999 में कारगिल रिव्यू कमेटी ने इस पद का सुझाव दिया था, जो रक्षा से जुड़े मसलों पर सरकार का सिंगल प्वाइंट एडवाइजर होगा। चीफ  ऑफ  डिफेंस स्टाफ  की नियुक्ति का मकसद भारत के सामने आने वाली सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को ऐतिहासिक सैन्य सुधार की घोषणा करते हुए कहा था कि भारत की तीनों सेनाओं के लिए एक प्रमुख होगा, जिसे सीडीएस कहा जाएगा। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद सीडीएस की नियुक्ति के तौर-तरीकों और उसकी जिम्मेदारियों को अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। प्रोटोकॉल के मामले में भी सीडीएस सबसे ऊपर रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App