छोटी नगर परिषद को बड़ा इनाम

By: Dec 25th, 2019 12:30 am

पालमपुर को आज मनाली में मिलेगा एक करोड़ का पुरस्कार

पालमपुर – नगर निगम बनने की बाट जोह रही सबसे छोटी नगर परिषद ने सबसे बड़ा इनाम अपने नाम किया है। स्वच्छता, आय-व्यय, नियमानुसार कार्यों सहित अनेक क्षेत्रों में नंबरों के आधार पर साल 2019 के लिए पालमपुर नगर परिषद को सर्वश्रेष्ठ आंका गया है। इसके लिए पालमपुर नगर परिशद को 25 दिसंबर को मनाली में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में नवाजा जाएगा। पुरस्कार के रूप में पालमपुर नगर परिषद को एक करोड़ की राशि प्राप्त होगी। यह पुरस्कार पालमपुर नगर परिषद को ऐसे मौके पर मिल रहा है, जब पालमपुर को नगर निगम का दर्जा देने की चर्चा गरमाई हुई है। करीब चार हजार की आबादी वाली पालमपुर नगर परिषद ने घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने की योजना चलाई हुई है। निकटवर्ती आईमा पंचायत में नगर परिषद के सहयोग से स्थापित किए गए कूड़ा संयंत्र में रोजाना एकत्रित किए जाने वाले कूड़े के निष्पादन की व्यवस्था की गई है। अनेक क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य के बूते पालमपुर नगर परिषद ने एक करोड़ का पुरस्कार अपने नाम किया है। फिलवक्त पालमपुर नगर परिषद की सालाना आय 1.28 करोड़ के आसपास है और एक करोड़ का इनाम नगर परिषद के लिए नई संभावनाएं बनाएगा।

1904 में मिला था एनएसी का दर्जा

अंग्रेजों के शासनकाल में 1904 में पालमपुर को नोटिफाइड एरिया कमेटी का दर्जा दिया गया था। 1932 में स्माल टाउन कमेटी और 1953 में पालमपुर को नगर परिषद के तौर पर स्तरोन्नत किया गया था। 110 साल पुरानी एनएसी और करीब साठ साल पुरानी नगर परिषद क्षेत्र का विस्तार और नगर निगम का दर्जा समय-समय पर चर्चा में आता रहा है। पालमपुर नगर परिषद का क्षेत्र मात्र .67 हेक्टेयर में सिमटा हुआ है और सात वार्डों में करीब साढे तीन हजार वोटर कागजों में दर्ज हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App