जन भागीदारी से विकसित होगा देईजी साहिबा मंदिर पार्क

By: Dec 23rd, 2019 12:20 am

 कांगड़ा से जुड़ा है मंदिर का इतिहास, रियासतकाल में रानी ने अपने पति की याद में करवाया था निर्माण

पांवटा साहिब-जिला उद्योग विभाग सिरमौर के महाप्रबंधक ज्ञान चौहान ने बताया कि पांवटा साहिब के ऐतिहासिक देईजी साहिबा पार्क का विकास जन भागीदारी से होगा। एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने पार्क के सौंदर्यीकरण का शुभारंभ किया। इस दौरान डीएवी स्कूल पांवटा साहिब के ईको क्लब के बच्चों द्वारा पार्क की साफ-सफाई की गई। गौर हो कि इस पार्क के निर्माण के लिए जीएम डीआईसी सिरमौर ज्ञान सिंह चौहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस बारे महाप्रबंधक ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि पार्क का निर्माण हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पांवटा साहिब के सहयोग से किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय उद्यमियों ने 10 लाख रुपए का योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि जिलाधीश सिरमौर डा. आरके परूथी के विजन के मुताबिक ईको फ्रेंडली तरीके से इस पार्क का निर्माण किया जाएगा। यमुना नदी की तरफ कंकरीट दीवार लगाने की वजाय बांस व ग्रीन हेज की प्लांटेशन की जाएगी। पार्क के भीतर पैदल पथ के किनारों पर ईंटों की वजाय पोली ब्रिक्स प्रयोग की जाएगी तथा पोली बैंच स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रयोजन के लिए 31 दिसंबर, 2019 को पोलिथीन से भरी दो लीटर वाली 20 रुपए प्रति बोतल के हिसाब से दो हजार प्लास्टिक बोतलें खरीदने का लक्ष्य भी रखा गया है। जल्द ही शहर को एक सुंदर पार्क बनाकर दिया जाएगा। गौर हो कि पांवटा साहिब में यमुना किनारे बना ऐतिहासिक देईजी साहिबा श्री रघुनाथ मंदिर का इतिहास कांगड़ा रियासत से जुड़ा हुआ है। शायद इस बात को कम लोग ही जानते होंगे, लेकिन सिरमौर रियासत के महाराज की बहन राजकुमारी साहिबा ने इस ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण अपने पति व कांगड़ा (लंबागांव) के राजा की याद में करवाया था जो आज श्री देईजी साहिबा मंदिर के नाम से जाना जाता है। ऐतिहासिक श्री देईजी साहिबा मंदिर का निर्माण 21 फरवरी, 1889 ई. को सिरमौर रियासतकाल में रानी साहिबा कांगड़ा श्री देईजी साहिबा ने अपने भाई महाराजा शमशेर प्रकाश बहादुर की मदद से अपने पति व लंबागांव (कांगड़ा) के राजा प्रताप चंद बहादुर की याद में करवाया था। यह रघुनाथ मंदिर महाराजा सिरमौर श्री शमशेर प्रकाश बहादुर द्वारा उनकी बहन के अनुरोध पर बनवाया था। इसी मंदिर परिसर के पार्क को अब जन सहभागिता से विकसित किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App