जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को राहत, बढ़ी IT रिटर्न फाइलिंग की डेडलाइन

By: Dec 25th, 2019 10:25 am

31 जनवरी 2020 तक कर सकेंगे आईटीआर फाइलकेंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, सीबीडीटी ने इन राज्‍यों के लिए आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख को एक बार फिर बढ़ाकर 31 जनवरी 2020 कर दिया है. सीबीडीटी ने कहा, ” जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बाधित होने की खबरों पर विचार करने के बाद आईटीआर भरने के लिए पूर्व में निर्धारित अंतिम तारीख 30 नवंबर को बढ़ाने का फैसला किया गया है. ”

सीबीडीटी के मुताबिक सभी कैटेगरी के टैक्‍सपेयर्स के लिए आईटीआर भरने और टैक्‍स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की समयसीमा को बढ़ाकर 31 जनवरी 2020 कर दिया गया है. सीबीडीटी ने इसके साथ ही ये भी कहा कि 30 नवंबर की अंतिम तिथि के बाद भरे गए आईटीआर विवरणों को वैध माना जाएगा. बता दें कि सीबीडीटी ने 31 अक्टूबर को आईटीआर जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 30 नवंबर किया था.

नोटिस पर जवाब देने की समयसीमा बढ़ी

इसके साथ ही आकलन प्रणाली के तहत भेजे गए इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के नोटिस पर जवाब देने की समयसीमा अगले साल 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. सीबीडीटी ने बताया, ” टैक्‍सपेयर्स और टैक्‍स प्रोफेशनल्‍स को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है. राष्ट्रीय ई – आकलन केंद्र द्वारा आयकर अधिनियम की धारा 142(1) के तहत 24 दिसंबर 2019 तक जारी नोटिस का जवाब देने के लिए 10 जनवरी या फिर नोटिस में दिए गए समय, दोनों में जो भी बाद की तिथि हो मान्य होगी.

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App