जयनगर में नशा एक धीमा जहर

By: Dec 12th, 2019 12:20 am

नालागढ़-नशा एक धीमा जहर है जिसका सेवन आरंभ में व्यक्ति शौक के तौर पर झूठी शान पेश करने के लिए करता है लेकिन एक बार नशे की गिरफ्त में आ जाने पर वह नशे का गुलाम हो जाता है। अंततः अनेक प्रकार की शारीरिक व मानसिक बीमारियों से ग्रस्त होकर व्यक्ति अल्प आयु में ही मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने विकासखंड नालागढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत जयनगर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जयनगर के स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए दी। विवेक चंदेल ने कहा कि नशे का किसी भी रूप में सेवन करना व्यक्ति के लिए प्रत्येक दृष्टिकोण से हानिकारक है। उन्होंने कहां कि आज नशे का प्रचलन ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। इसलिए वर्तमान समय में अध्यापकों व अभिभावकों की जिम्मेवारी बच्चों के प्रति पहले से ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने अध्यापकों का अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करें तथा किसी भी स्थिति में उन्हें मानसिक दबाव में न आने दे। उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि आज प्रतिस्पर्धा का युग है लेकिन मानसिक दबाव में आकर प्रतिस्पर्धा करने से कई बार हानि उठानी पड़ सकती है।-उन्होंने कहा कि अभिभावक गण अपने बच्चों पर देखा- देखी में उन पर जीवन का लक्ष्य न थोपें, बल्कि क्षमता के अनुसार ही बच्चों को सही मार्गदर्शन में भविष्य का क्षेत्र चुनने का अवसर दें। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भाजपा सचिव रतनपाल सिंह, कयार कनैता की प्रधान गीता महाजन, मलौन पंचायत की प्रधान अंजुु धीमान, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ राज कुमार, तहसीलदार रामशहर विमला वर्मा, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कश्यप सहित विद्यालय के स्टाफ सदस्य गण तथा स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App