जलवायु संरक्षण के लिए 180 कंपनियां उठायेंगी कदम

By: Dec 11th, 2019 11:16 am
 

 विश्व भर की 180 से अधिक कंपनियों ने जलवायु संरक्षण की दिशा में महती कदम उठाने का संकल्प लेते हुए कहा है कि वे ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में महत्वपूर्ण कटौती करने के प्रति गंभीर हैं।स्पेन की राजधानी मैड्रीड में दो दिसंबर से शुरु संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन(सीओपी 25) में कंपनियों ने यह प्रतिबद्धता व्यक्त की है। तेरह दिसंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता चिली कर रहा है। ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में महत्पूर्ण कमी लाने की कटिबद्धता व्यक्त करने वाली 180 कंपनियों में करीब छह लाख कर्मचारी कार्यरत हैं और 36 देशों में इनके मुख्यालय हैं।जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण रखने के लिए ‘बिजनेस एम्बिशन फॉर 1.5 डिग्री सेल्सियस -आवर वनली केम्पेन’ के तहत विश्व की 177 अन्य कंपनियां भी इस सम्मेलन में शिरकत कर रही हैं। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने का संकल्प लिया है। उन्होंने इसके अलावा 2050 तक शून्य कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है।हाल ही में न्यूजीलैंड ने वर्ष 2050 तक कार्बन उत्सर्जन को पूर्णतः समाप्त करने के उद्देश्य से ‘ज़ीरो कार्बन’ विधेयक पारित किया है। इस देश ने पेरिस जलवायु समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को स्पष्ट करते हुए यह कदम उठाया है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे अपने देश के हितों के खिलाफ करार देते हुए इससे अलग होने की घोषणा कर दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App